Breaking News

हाजीपुर के HDFC BANK में बड़ी लूट, 1 करोड़ 19 लाख रुपये लेकर फरार हुए 5 लुटेरे।

Khabar72, Live News, News Today, News India, India News, News World, Top News
फोटो - HDFC बैंक की जढुआ शाखा


हाजीपुर के HDFC BANK में बड़ी लूट, 1 करोड़ 19 लाख रुपये लेकर फरार हुए 5 लुटेरे।


बिहार के हाजीपुर नगर थाना इलाके के जढुआ में HDFC BANK में बड़ी लूट की घटना सामने आई है। बैंक में लुटेरों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लूट की। 5 बाइक से आये लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। लूट की जानकारी मिलते ही एसपी और एसडीपीओ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस अब CCTV और बैंक कर्मियों की मदद से मामले की जांच कर रही है।



बाइक सवार लुटेरो ने बैंक की ब्रांच में घुसकर 1 करोड़ से ज्यादा रुपयों पर हाथ साफ कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे वहां से बड़ी आसानी से फरार हो गए। इस बड़ी वारदात के बाद बैंक के मेन गेट को बंद कर दिया गया है। वहीं मीडिया को भी भीतर जाने की परमीशन नहीं है। वहीं जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



पुलिस बैंक के CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके साथ ही बैंक स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बैंक खुलने के कुछ ही देर बाद शातिर लुटेरे वहां घुस गए और हथियार के बल पर करोड़ से ज्यादा की लूट की। लुटेरों ने हथियारों के दम पर पहले तो बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को डराया और फिर बड़ी रकम लेकर वहां से फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई। पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद है और मामले की छानबीन कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.