बिना OTP बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने वाले 3 ठग गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम।
![]() |
| फोटो - पुलिस की गिरफ्त में ठग |
बिना OTP बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने वाले 3 ठग गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम।
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर बोनस प्लाइंट देकर देशभर के 250 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक गैंग के 3 आरोपियों को साइबर सेल (Cyber Cell) ने पकड़ लिया है। इन आरोपियों की पहचान गैंग के सरगना विकास झा (31), हिमांशु उर्फ सोनू (27) और अविनाश कुमार उर्फ धुन्ना (36) के रूप में हुई है।
इन आरोपियों ने देश के कई राज्यों में फर्जी आईडी के आधार पर अकाउंट खोले हुए हैं। ये हवाई जहाज और कार से जाकर उन राज्यों में ठगी की रकम निकालते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 39 सिमकार्ड, 12 बैंक खाते, पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड ( Debit Card ) 85 हजार कैश और कुछ फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी दूसरे राज्यों में जाने के दौरान 5 सितारा होटल में रात बिताते थे। कोविड के दौरान विकास और अविनाश जमानत पर बाहर आए थे। गुरुग्राम पुलिस ने विक्की के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था।
दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पिछले दिनों गृहमंत्रालय के वेब पोर्टल से उनके पास से एक शिकायत आई थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास बिना ओटीपी आए क्रेडिट कार्ड से 37 हजार रुपये उड़ा लिए गए। बुराड़ी में इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच जिले की साइबर सेल ने शुरू की।
साईबर सेल के एसआई रोहित कुमार की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। पूछताछ के दौरान पीड़ित ने बताया कि क्रेडिट कार्ड पर प्वाइंट देने की बात कर उसके पास एक मैसेज आया था। एक लिंक पर उससे ईमेल व क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.