Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ी, जानें अपने शहर में तेल की कीमतें।

Khabar-72, Live News, India News, News World, News Today, Top News
सांकेतिक चित्र


पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ी, जानें अपने शहर में तेल की कीमतें।


कोरोना संकट के दौरान सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 28 से 29 पैसे और डीजल की कीमत में 24 से 28 पैसे की बढ़ोतरी की है।


इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 94.23 रुपये जबकि डीजल 85.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 92.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 94.25 और डीजल 88.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। और चेन्नई में पेट्रोल 95.76 रुपये और डीजल 89.90 रुपये प्रति बिक रहा है।


पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम को लेकर जानकारों का कहना है कि अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल लगातार महंगा हो रहा है। इसीलिए घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस तो अभी 33 रुपये के करीब है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 100 रुपये पर पहुंचा देती हैं।


आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.