VIDEO - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयर फोर्स वन विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक़्त गिरे।
![]() |
| फोटो - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयर फोर्स वन विमान पर चढ़ते हुए |
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयर फोर्स वन विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक़्त गिरे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह विमान पर चढ़ते वक़्त सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर 3 बार गिरते दिख रहे है, हालांकि उन्हें इस दौरान कोई चोट नहीं लगी, बताया जा रहा है की यह घटना शुक्रवार की है जब वह अटलांटा जाने के लिए विमान में सवार हो रहे थे।
WATCH: President Joe Biden stumbles and falls up the stairs while boarding Air Force One pic.twitter.com/1m7tecpsxc
— The Post Millennial (@TPostMillennial) March 19, 2021
बतादें की वीडियो में राष्ट्रपति जो बाइडेन लड़खड़ाते हुए दिखते हैं, और गिरते हुए भी वह सुरक्षित एयर फोर्स वन विमान पर चढ़ जाते हैं और उसके बाद हाथ हिलाकर अभिवादन भी करते हैं। आपको बातादे कि जो बाइडेन की उम्र 78 साल है और वह अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं।
इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जिन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सीढ़ियों पर गलत कदम पड़ने की वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने बताया कि सीढियां चढ़ते वक्त हवा काफी तेज बह रही थी और शायद इसी वजह से जो बाडेन के कदम लड़खड़ा गए।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.