Breaking News

देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटो में कोरोना के 43,846 मामले सामने आये, 197 लोगों की गयी जान।

Khabar-72, Live News, Viral News, News World, News Today, India News
सांकेतिक चित्र




देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटो में कोरोना के 43,846 मामले सामने आये, 197 लोगों की गयी जान।



देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। देश में इस वर्ष कोरोना के नए मामले हर दिन पिछले दिनों के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस रविवार सुबह बीते 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 43,846 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 197 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।



बतादें की स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,15,99,130 पहुंच गए हैं। इस साल पहली बार आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 197 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ कोरोना महामारी में हुयी मौतों का आकड़ा 1,59,755 पहुंच गया है।



स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 22,956 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोना वायरस को हराने में सफल रहे हैं। प्रतिदिन दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आधी रह गई है। वहीं पिछले कई महीनों बाद कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर 3 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि इससे पहले सक्रिय मामले लगातार 2 लाख से नीचे बने हुए थे। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3,09,087 हैं।



बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। अब तक 4,46,03,841 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.