Breaking News

यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना 25-26 मार्च को आ सकती है, 4 चरणों में होंगे मतदान।

Khabar72, Live News, World News, Top News, News Today
UP Panchayat Election


यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना 25-26 मार्च को आ सकती है, 4 चरणों में होंगे मतदान।



उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही हो सकता है तारीखों का ऐलान। बता दें कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, यूपी पंचायत चुनावों (UP Panchayat Election) का ऐलान 25 एवं 26 मार्च के बीच हो सकता है। इन्हीं तारीखों पर अधिसूचना हो सकती है जारी। 



आपको बतादें कि, राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनावों को चार चरणों में कराने की तैयारी बना रहा है। आयोग तारीखों के ऐलान के बाद 10 से 28 अप्रैल के बीच मतदान कराने की बड़ी तैयारी में है। 10 अप्रैल को मतदान शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसके साथ ही 23 अप्रैल तक पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।



पंचायत चुनावों के लिए अप्रैल माह की प्रथम सप्ताह में ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की प्रबल संभावनाएं हैं। नामांकन से लेकर मतदान तक पूरी प्रक्रिया 12-13 दिनों में संपन्न करवा ली जाएगी। प्रत्येक चरण में प्रदेश के 18-19 जिलों में मतदान कराया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अब बस आधिकारिक घोषणा बाकी है। जो कि, 25-26 मार्च को हो सकती है। 

UP Panchayat Election

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.