शिवसेना बंगाल में नहीं लड़ेगी चुनाव, TMC का करेगी समर्थन।
![]() |
| फोटो - शिवसेना सांसद (संजय राउत) |
शिवसेना बंगाल में नहीं लड़ेगी चुनाव, TMC का करेगी समर्थन।
बतादें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी ने ये फैसला लिया है कि वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई ममता दीदी के खिलाफ दिख रही है संजय राउत ने कहा कि सभी ‘एम’, मतलब मनी, मस्क्युल और मीडिया को ममता बनर्जी के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। इसीलिए शिवसेना ममता दीदी के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी इसके साथ ही पार्टी सीएम बनर्जी की जीत के लिए दुआ करती है। शिवसेना को लगता है कि वही बंगाल की असली टाइगर (Real Bengal Tiger) हैं।
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 4, 2021
संजय राउत का यह बयान उनके पिछले बयान से बिल्कुल उलट है क्योंकि जनवरी महीने में संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ये फैसला उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद लिया गया है। अब उन्होंने इसके बिल्कुल उलट शिवसेना ने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है। और इसके साथ ही उनका कहना है कि वह ममता बनर्जी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उनकी जीत का पूरा भरोसा है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.