Breaking News

यूपी पंचायत चुनाव - आरक्षण की नई सूची आज हो सकती है जारी, 40 से 50 फीसदी सीटों के आरक्षण में होगा बदलाव।

Khabar-72, Live News, News World, Viral News, UP News, News Today, India News
सांकेतिक चित्र




यूपी पंचायत चुनाव - आरक्षण की नई सूची आज हो सकती है जारी, 40 से 50 फीसदी सीटों के आरक्षण में होगा बदलाव।



उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) में आरक्षण व्यवस्था में इलाहाबाद हाइकोर्ट (High Court) के दखल के बाद यूपी सरकार ने पिछले दिनों नई आरक्षण नीति (Reservation Policy) जारी कर दी है। और अब इसी आधार पर जिलों में तैयार की जा रही है आरक्षण सूची। जानकारी के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आरक्षण सूची को अंतिम रूप देने के काम लगभग पूरा हो चुका है।(UP Panchayat Election)



कई जिलों में आरक्षण की अनंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन आज किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसके बाद 23 मार्च तक प्रत्याशियों से आपत्तियां ली जाएंगी। 24 से 25 मार्च के बीच आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद पंचायती राज विभाग 26 मार्च की शाम तक अंतिम आरक्षण सूची सार्वजनिक कर देगा।(UP Panchayat Election)



बता दें आरक्षण की नई सूची फाइनल होने के बाद जहां ब्लॉक पर ग्राम प्रधान व बीडीसी की आरक्षण की सूची चस्पा की जाएगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य के सदस्यों आरक्षण की सूची डीपीआरओ दफ्तर तथा जिला पंचायत दफ्तर पर देखी जा सकेगी।(UP Panchayat Election)



बता दें शासन की ओर से साल 2015 की आरक्षण नीति में किए गए संशोधन के बाद अमेठी में पंचायत आरक्षण की सूची पिछले 2 मार्च को जारी की गई थी। उस सूची में जिले की कुल 682 ग्राम पंचायतों में से 100 सीटें अनुसूचित जाति और 56 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी। इसी तरह 644 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएं, 117 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग और 112 सीटें महिला के लिए आरक्षित की गई थी। जिले में 233 सीटें अनारक्षित रखी गई थीं।(UP Panchayat Election)



बता दें शासन की ओर से बुधवार रात जारी नई व्यवस्था में भी आरक्षित सीटों का आंकड़ा पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन न्यूनतम 40 से 50 फीसदी सीटों का आरक्षण बदल जाएगा। नई व्यवस्था में जो सीटें 2 मार्च को आरक्षित की गई थीं, वे अनारक्षित और जो अनारक्षित थीं वे आरक्षित हो सकती हैं।(UP Panchayat Election)




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.