Breaking News

चमोली के तपोवन सुरंग से 2 शव बरामद शव बरामद हुए हैं, 164 लोग अब भी लापता हैं।

Khabar72, Live-News, News-World, Hindi-News, Viral-News
फोटो - आपदा प्रभावित इलाके में रहत बचाव कार्य में लगे सुरक्षाकर्मी



चमोली के तपोवन सुरंग से 2 शव बरामद शव बरामद हुए हैं, 164 लोग अब भी लापता हैं।




उत्तराखंड के आपदाग्रस्त चमोली जिले में तपोवन सुरंग से रविवार तड़के दो शव बरामद किए गए। चमोली की जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी है।







चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि सुरंग के अंदर से तड़के दो शव बरामद हुए हैं। शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किए जा रहे हैं।






बतादें कि यहाँ 7 फरवरी से ही बचाव एवं राहत कार्य जारी है उत्तराखंड के पुलिस व एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान शवों को बाहर निकाल रहे हैं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।




चमोली की ऋषिगंगा घाटी में 7 फरवरी को हुयी घटना में मारे गए 40 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं, जबकि 164 अन्य लोग अब भी लापता हैं। इन लापता लोगों में तपोवन सुरंग में फंसे 25 से 35 वे लोग भी शामिल हैं जो आपदा के समय वहां काम कर रहे थे।




सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह से संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.