Breaking News

दीया मिर्जा फरवरी की इस तारीख को करेंगी दूसरी शादी, जानिए कौन हैं दीया मिर्जा के होने वाले पति?

Khabar72, Latest-News, Viral-Khabar, News-Update, Hindi-News
फोटो - दिया मिर्ज़ा


दीया मिर्जा फरवरी की इस तारीख को करेंगी दूसरी शादी, जानिए कौन हैं दीया मिर्जा के होने वाले पति?



मुम्बई:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Bollywood Actress Dia Mirza) अपनी नायाब एक्टिंग और सौम्यता के कारण फैंस के दिलों में राज करती हैं। दिया ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्में में एक्टिंग की छाप छोड़ी है। साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक (Miss India Asia Pacific) का ताज दीया मे जीता था। रहना है तेरे दिल में से दीया ने अपने करियर की शुरुआत की थी। साहिल सिंघल से तलाक के बाद अब एक बार फिर से दीया शादी करने जा रही हैं। 



बतादें कि दिया अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं। दिया ने अपने पति साहिल सांगा के साथ एक लंबे वक्त के बाद तलाक लिया था। दीया के इस निर्णय से हर कोई हैरान था। एक्ट्रेस ने अपने तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सभी को जानकारी दी थी। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद था कि वो इसे लेकर किसी तरह की रयूमर्स नहीं चाहतीं। अब दिया फिर से शादी के बंधन में बंधेंगी।



इंडिया डॉट काम की खबर के अनुसार दीया 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वैभव रेखी से शादी करेंगी दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बतादें कि वैभव एक बिजनेसमैन है पूर्व ब्यूटी क्वीन को वैभव में प्यार हो गया है और यही कारण है कि दोनों ने साथ आने का फैसला लिया है।



दीया के डेटिंग की अफवाह पिछले साल सामने आई थी। हालांकि दीया ने अपनी शादी और डेटिंग पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दीया की इस एक बार फिर से होने वाली शादी में उनके परिवार के लोग और निजी संबंधी ही शामिल होने वाले हैं। वैभव बांद्रा के पाली हिल क्षेत्र में रहते हैं वह जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। इससे पहले दिया ने साहिल के साथ 2014 में शादी की थी और 2019 में पति से अलग होने की घोषणा की थी।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.