Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी के राष्ट्रपति बाइडन से क्षेत्रीय मुद्दों और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर की चर्चा।



Khabar72, PM Modi, India News, News World, Live News, Latest News
फाइल फोटो - अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी के राष्ट्रपति बाइडन से क्षेत्रीय मुद्दों और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर की चर्चा।



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Biden) से बात की और उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि वे दोनों नियमाधारित व्यवस्था के लिए कटिबद्ध हैं तथा द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति और सुरक्षा बढ़ाने के प्रति आशान्वित हैं।




बतादें कि पिछले महीने बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है।मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी शुभकामनाएं दीं और दोनों ने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की एवं प्राथमिकताएं साझा कीं।






उन्होंने कहा, ‘हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन और मैं नियम आधारित व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और सुरक्षा के वास्ते रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.’



प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन की जीत के बाद भी उनसे बात की थी. उस समय दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग आदि मुद्दों पर भी बात की थी।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.