Breaking News

आज से शुरू हो रही है एनएमआरसी (NMRC) मेट्रो की एक्सप्रेस सेवा, 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन, जाने शेड्यूल।

Khabar72, Live News, India News, Viral News, Top News
फोटो - नोएडा मेट्रो (NMRC)




आज से शुरू हो रही है एनएमआरसी (NMRC) मेट्रो की एक्सप्रेस सेवा, 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन, जाने शेड्यूल।


हालांकि किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।एनएमआरसी (NMRC) के इस कदम से यात्रियों को होगी 9 मिनट की बचत।



नोएडाः मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। सोमवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) सुपरफास्ट सेवा शुरू कर रही है। दिन में दो वक्त चलने वाली मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) ऑफिस जाने और आने वाले यात्रियों को वक्त से लाएगी और ले जाएगी। यात्रियों का समय बचाने के लिए सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन कुल 21 स्टेशन में से 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी। ये ऐसे स्टेशन होंगे जहां ऑफिस टाइम में बहुत ही कम लोग चढ़ते और उतरते हैं।



एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा मेट्रो की सुपरफास्ट सेवा सुबह 8 बजे शुरू होगी और यह 11 बजे तक चलेगी। शाम के वक्त 5 बजे से रात 8 बजे तक चलाई जाएगी। जबकि सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह और शाम को एक खास वक्त पर चलाई जाएगी। ये ट्रेनें एक्वा लाइन के कुल 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।



10 स्टेशन की लिस्ट में सेक्टर 50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 और 148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। अगर सुबह-शाम के इस खास वक्त कोई यात्री इन 10 में से किसी एक स्टेशन पर जाना चाहता है तो उसे इस दौरान सामान्य मेट्रो ट्रेन से सफर करना होगा। इस सेवा के चलते क्या किराए में कोई बदलाव किया जाएगा, इस बारे में एनएमआरसी की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।



एनएमआरसी मुताबिक, अभी सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक सफर करने में 45 मिनट 43 सेकेंड का वक्त लगता है। लेकिन, फास्ट ट्रेन से यह दूरी 36 मिनट 40 सेकंड की रह जाएगी। इससे यात्रियों को करीब 9 मिनट की बचत होगी। इसी तरह सेक्टर 51 से परी चौक तक फास्ट सेवा से 28 मिनट 30 सेकंड का वक्त लगेगा। अभी तक परी चौक आने में 37 मिनट का वक्त लगता था। एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को फास्ट ट्रेन के बारे में जानकारी देने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर एनाउंसमेंट कराया जाएगा। इसके साथ ही एनाउंसमेंट के जरिए और दूसरे रास्तों से भी लोगों को फास्ट मेट्रो के बारे में जानकरी दी जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.