Breaking News

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हुयी ठगी का शिकार, ऑनलाइन सोफा बेचने के नाम पर ठग ने किये 34,000 रुपए पार।

Khabar72, Arvin Kejriwal, News India, Hindi News, Viral News, Latest News
फोटो - हर्षिता केजरीवाल (ANI)


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हुयी ठगी का शिकार, ऑनलाइन सोफा बेचने के नाम पर ठग ने किये 34,000 रुपए पार।


क्यूआर कोड को स्कैन करने पर हर्षिता के अकाउंट से 20,000 रुपए कट गए। इसके बाद जब हर्षिता ने शख्स से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि गलती से ऐसा हुआ है।



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल से एक शख्स ने की 34,000 रुपये की ठगी।हर्षिता केजरीवाल ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सोफा बेचने की सूचना दी थी और शख्स ने खुद को खरीददार बताकर हर्षिता के साथ ठगी की। पुलिस ने सोमवार को इस बारे की जानकारी दी।



पुलिस ने कहा कि इस संबंध में रविवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने एक सोफा को बेचने के लिए सूचना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दी थी।






शख्स ने खरीदारी में रुचि दिखाते हुए हर्षिता केजरीवाल से संपर्क किया और अकाउंट वेरीफाई करने के नाम पर पहले उसने हर्षिता के खाते में छोटी रकम ट्रांसफर की, इसके बाद शख्स ने हर्षिता को एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा, जिससे बाकी रकम वो उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर सके।



बतादें कि क्यूआर कोड को स्कैन करने पर हर्षिता केजरीवाल के अकाउंट से 20,000 रुपए कट गए। इसके बाद जब हर्षिता ने शख्स से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि ये गलती से ऐसा हुआ है। फिर से ऐसी ही करने पर हर्षिता के अकाउंट से 14,000 रुपए कट गए। 



पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। जांच शुरू की गई है और हम आरोपी का पता लगा रहे हैं।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.