Breaking News

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा समझौते और BECA पर डील, अहम सूचनाएं और अत्याधुनिक सैन्य तकनीक हो सकेंगी साझा।

Khabar72 - Breaking News, World News, India News, Viral Khabar
फोटो - ANI


भारत-अमेरिका के बीच रक्षा समझौते और BECA पर डील, अहम सूचनाएं और अत्याधुनिक सैन्य तकनीक हो सकेंगी साझा।


नई दिल्ली: भारत और अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते BECA डील पर हस्ताक्षर किया है। जिसमें अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी, अहम सूचनायें, उपग्रह के गोपनीय डाटा और दोनों देशों की सेनाओं के बीच अहम सूचना साझा करने की अनुमति होगी।


आपको बतादें कि दोनों देशों के बीच मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह समझौता हुआ है और इसके साथ ही उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा संबंधों और रणनीतिक सहयोग को और बढ़ाने का फैसला किया है। जहां चीन लगातार आर्थिक और सैन्य दबदबा बनाने की कोशिश में है।


विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर के साथ टू प्लस टू वार्ता के तीसरे चरण के तहत बातचीत हुयी। दोनों पक्षों के शीर्ष सैन्य और रक्षा अधिकारियों ने इसमें सहयोग दिया। बातचीत के दौरान अमेरिकी पक्ष ने भारत को यह आश्वासन भी दिया कि उसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता पर खतरे से मुकाबले में अमेरिका उसके साथ है।


जयशंकर, पोम्पिओ और एस्पर के साथ संयुक्त रूप से मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "दोनों पक्षों ने कई अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा की और अमेरिका के साथ ‘BECA’ पर दस्तखत को एक महत्वपूर्ण कदम बताया"।


उन्होंने कहा, ‘सेना से सेना के स्तर पर अमेरिका के साथ हमारा सहयोग काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा है’ और रक्षा उपकरणों के संयुक्त विकास के लिये परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.