Breaking News

अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग करेंगे नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का संचालन, नाम होगा 'रेनबो स्टेशन'।

Khabar72 - Latest News, Breaking News, Top News Word News, India News, Sports News
सांकेतिक चित्र


अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग करेंगे नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का संचालन, नाम होगा 'रेनबो स्टेशन'।


नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर एक सराहनीय पहल की है। नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन (Sector-50 Metro Station) को अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सौप दिया गया है।अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही करेंगे संचालन। मंगलवार को नोएडा अथाॉरिटी की सीईओ रितु महेश्ववरी, स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और स्थानीय बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने इस मेट्रो स्टेशन का उद्धघाटन किया। इससे पहले सेक्टर- 51 मेट्रो स्टेशन को भी महिलाओं के लिए समर्पित किया जा चुका है।नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन अब 'रेनबो स्‍टेशन' के नाम से जाना जाएगा।



ट्रांसजेंडर स्टॉफ को टिकट काउंटर से लेकर सफाई व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि NMRC ने ट्रांसजेंडर समुदाय को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। एएमआरसी का कहना है कि ट्रांसजेंडर को भी मुख्य धारा में जोड़ने के लिए इस तरह की पहल की आवश्यकता है। 



बता दें कि समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय को लोग उपेक्षा की नजरों से देखते हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे ट्रंसजेंडर समुदाय के लोग भी अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। नोएडा अथाॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों की समाज में गौरवपूर्ण भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण शुरुआत की है।'



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.