सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, नही नजर आ रहे कोई लक्षण।
![]() |
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव (फ़ाइल फ़ोटो) |
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, नही नजर आ रहे कोई लक्षण।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी को सांस लेने की शिकायत के बाद लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई गई। जिसके बाद पत्नी साधना गुप्ता व मुलायम सिंह दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जानकारी दी कि नेता जी को गुड़गांव स्थित मेदांता में एडमिट करवा दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मुलायम को वैसे तो कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं है और न ही कोई खतरे की बात है।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बताया, “समाजवादी पार्टी संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की देख रेख जारी है. फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं.”
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.