Breaking News

हाथरस में पीडिता के गाँव में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाने वाले अधिकारियों पर पत्रकारों ने की कार्यवाही की मांग।



हाथरस में पीडिता के गाँव में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाने वाले अधिकारियों पर पत्रकारों ने की कार्यवाही की मांग।




हाथरस: हाथरस में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा पत्रकारों को पीडि़त परिवार से न मिलने देने व इस दौरान पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट जैसी घटना की निंदा करते हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन की ओर से शनिवार को राज्यपाल को भेजे गये पत्र में दर्शाया कि जिला प्रशासन द्वारा मीडिया को गांव के अंदर जाने से रोंका गया। जबकि शासन की ओर से ऐसा कोई लिखित आदेश नहीं था, यदि है तो उसे सर्वजनिक किया जाये। 



मीडिया जब पीडि़त परिवार से मिलने जा रही थी तो वहां के जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा अभद्रता, धक्का-मुक्की व मारपीट जैसी घटना सामने आयी है। जबकि मीडिया की स्वतंत्रता पर बिना किसी आदेश के रोक जिला प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए मीडिया को गांव के अंदर नहीं घुसने दिया। पुलिस व जिला प्रशसन की घोर निंदा करते हुए राज्यपाल से सभी दोषीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराये जाने की मांग की। जिन लोगों ने बेटी के साथ घिनौना कार्य कर उसकी हत्या की है उन दोषियों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर भी कार्यवाही हो जिन्होंने सच्चाई को छिपाने के लिए मीडिया की स्वतंत्रता पर बंदिश लगायी। संगठन ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कराये जाने की मांग की। इस दौरान जिला महामंत्री अनिल प्रजापति, दिलीप कटियार, सूर्या बाजपेयी, अभय प्रताप सिंह, मो0 इशराद, आमोद तिवारी, दीपक शुक्ला, हर्ष वर्मा, आलोक दुबे आदि पत्रकार मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.