Breaking News

लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत पर कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठा पीड़ित परिवार।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
प्रतीकात्मक चित्र


लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत पर कार्यवाही न होने पर भूख हड़ताल पर बैठा पीड़ित परिवार। 


उत्तर प्रदेश: हरदोई जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक परिवार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई। और उनके घर का सामान भी गायब कर दिया गया। जब इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की, तो पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं दर्ज की। 5 महीने तक पीड़िता का परिवार कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर लगाता रहा, लेकिन 5 महीने बीतने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में ही भूख हड़ताल पर बैठ गया।


प्रदेश में पुलिस ऐसी लापरवाही तब बरत रही है, जब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों में शिकायत मिलने पर पुलिस को तत्काल प्रभाव से एफआईआर करनी होगी।लेकिन सीएम के आदेशों के बावजूद भी पुलिस ऐसे गम्भीर मामलों में भी लापरवाह दिखाई दे रही है, जिसके बाद पीड़ित परिवार धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो गया।


बतादें कि हरदोई में यह मामला शहर कोतवाली इलाके के एक गांव का है। जहां गांव के एक प्रधान के नजदीकी लोगों ने युवती के साथ जलेबी देने के बहाने छेड़छाड़ की। बेटी के शोर मचने पर पहुंचे पिता और उसकी बेटी की दबंगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित परिवार शिकायत करने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन सुनवाई के नाम पर पूछताछ भी करना पुलिस ने जरूरी नहीं समझा।


पीड़ित परिवार का आरोप है कि इन लोगों ने उसकी दुकान से 3 हजार रुपये का सामान भी चुरा लिया है। पीड़िता के पिता दिव्यांग हैं। आरोपियों के द्वारा छेड़छाड़ के बाद युवती ने 112 नंबर पर शिकायत की तो मौके पर पुलिस आई और दिनेश नाम के युवक को साथ ले गई, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.