Breaking News

अभिनय के राजनीति का सफर करने वाली हेमामालिनी से जुड़ी सुनी-अनसुनी बातें।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
हेमा मालिनी (सोशल मीडिया फ़ोटो)


अभिनय की दुनिया से राजनीति तक का सफर करने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं।



बॉलीवुड 'ड्रीम गर्ल' यानी हेमा मालिनी ​का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है। हेमा मालिनी अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनके लिए न सिर्फ फैंस बल्कि कई हीरो के भी दिल धड़कते थे। हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी सफर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। आज फिल्मों से लेकर राजनीति ​तक का सफर तय करने वाली हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। हेमा का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था। हेमा आज 72 साल की हो गई हैं। हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें...

10वीं के बाद ही आने लगे थे फिल्मों के ऑफर 

हेमा मालिनी ने बतौर बाल कलाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। हेमा ​दक्षिण भारत से आती हैं। इसके बावजूद उन्होंने ​हिंदी सिनेमा ने बड़ा नाम हासिल किया। उनके काम की मिशाल आज भी हिंदी सिनेमा में की जाती हैं। हेमा के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने चेन्नई के एक स्कूल में 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। इसी दौरान उन्हें फिल्मों के  ऑफर आने लगे थे। इसी वजह से वह 11वीं कक्षा के दौरान ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वहीं ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी बाद में पास की थी।


हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र को बदलना पड़ा था धर्म

हेमा मालिनी ​हेमशा से ही अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आज भी जब दोनों की लवस्टोरी का जिक्र होता है। दोनों एक साथ फिल्मों में काम करते हुए धीरे-धीरे एक दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए। हेमा ने अपनी बायोग्राफी "Hema Malini- Beyond The Dream Girl" में इस बात का विस्तार से जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने धर्मेंद्र से शादी करने के बारे में नहीं सोचा था। हालांकि एक दिन ये बात आगे बढ़ी और दोनों ने शादी का फैसला किया। इसके बाद 21 अगस्त, 1979 को धर्मेंद्र ने धर्म और नाम परिवर्तन करके हेमा से निकाह कर लिया, ताकि उन्हें अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक़ ना देना पड़े। वहीं धर्मेंद्र के निकाहनामा में लिखा था- दिलावर ख़ान केवल कृष्ण (44 साल) 1,11,000 रुपये मेहर के साथ आयशा बी आर चक्रवर्ती (29 साल) को दो गवाहों की मौजूदगी में अपनी पत्नी स्वीकार करते हैं।

फिल्मी करियर

हेमा मालिनी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1961 में एक तेलुगू फिल्म 'पांडव वनवासन' में एक नर्तकी का रोल निभाया था। इसके बाद साल 1968 में फिल्म 'सपनों के सौदागर' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में लीड रोल राज कपूर ने निभाया था। इस फिल्म में हेमा मालिनी के काम को देखते हुए राज कपूर ने एक कहा था कि एक दिन वो फिल्म जगत का बहुत बड़ा सितारा बनेंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

उसके बाद हेमा मालिनी ने साल 1970 में फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में काम किया, जो सुपरहिट रही। बस फिर क्या था यहीं से हेमा का​ फिल्मी सफर चल निकला। इसके बाद उन्होंने साल 1972 में आई फिल्म 'सीता और गीता' में डबल रोल निभाया। ये फिल्म भी सुपरहिट रही और उन्होंने इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया।  इसके बाद हेमा ने सेकड़ों फिल्मों में काम किया, जिसमें 'शोले', 'ड्रीमगर्ल', 'सत्ते पे सत्ता' और 'किनारा' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.