Breaking News

15 दिसंबर से बंद हो जाएगा Yahoo Group ग्रुप, Yahoo Mail यूजर्स को चुनना होगा दूसरा विकल्प।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
Yahoo Group

15 दिसंबर से बंद हो जाएगा Yahoo ग्रुप, Yahoo Mail यूजर्स को चुनना होगा दूसरा विकल्प।


Yahoo
ने 15 दिसंबर से Yahoo Group को बंद करने का किया है फैसला। 15 दिसंबर के बाद Yahoo Group की बंद हो जायेंगी सारी सेवाएँ, Yahoo के जरिए ना तो मेल भेज पाएंगे और ना ही रिसीव कर पाएंगे।


Yahoo ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश जारी कर कहा कि पिछले कई वर्षों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते 15 दिसंबर से Yahoo Group को बंद करने का फैसला किया है। साल 2017 में याहू को खरीदने वाली वेरिजोन ने मंगलवार को इस फैसले का अनाउंसमेंट कर दिया। Yahoo Web  पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है, जो अब अपना सफर इस साल के आखिर में खत्म करने जा रहा है।


Yahoo Group पिछले कई सालों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहा है। हमने यह भी देखा कि यूजर प्रीमियम और भरोसेमंद कंटेंट चाहते हैं। हालांकि ऐसे फैसले करना कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन, हमें कभी-कभी उन प्रोडक्ट के बारे में कठिन फैसले ले लेने चाहिए जो हमारी लॉन्ग टाइम स्ट्रैटेजी के लिए ठीक हैं। अब हम कारोबार के दूसरे क्षेत्रों पर फोकस करेंगे।


बतादें की Yahoo Mail के यूजर्स को भी मेलिंग के लिए कोई दूसरा विकल्प चुनना होगा, क्योकि 15 दिसम्बर से Yahoo Group की बंद होने वाली सेवाओं में Yahoo Mail भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.