Breaking News

राजस्थान में ट्रेलर से टकराई वैन, वैन में सवार 7 लोगों की मौत।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
सांकेतिक चित्र


राजस्थान में ट्रेलर से टकराई वैन, वैन में सवार 7 लोगों की मौत।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक वैन ट्रेलर से टकरा गई। घटना में वैन में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा केसरपुरा के पास हुई। जो कि बिजौलिया थाने के अंतर्गत आता है। मरने वालों की पहचान उमेश (40), मुकेश (23), जमना (45), अमर चंद (32), राजू (21), राधेश्याम (56) और शिवलाल (40) के रूप में हुई। 


मिली जानकारी के अनुसार सभी शवों स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा। 


जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग वैन में सवार होकर कोटा से भीलवाड़ा जा रहे थे। रास्ते मे केसरपुरा में इनके साथ ये हादसा हो गया। हादसा इतना बड़ा था कि वैन की पखच्चे उड़ गए, और वैन में आग भी लग गई। 

1 टिप्पणी:

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.