Breaking News

तीन बार के विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा व उसके पुत्र को दबंगों ने पीटा, विधायक की मौत, बेटा गंभीर।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
मृतक का घर

तीन बार के विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा व उसके पुत्र को दबंगों ने पीटा, विधायक की मौत, बेटा गंभीर।

उत्तर प्रदेश में खाकी और खाादी दोनों भी बेअसर हैं। लखीमपुर खीरी में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने पूर्व विधायक उसके बेटे को पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक व उसके बेटे को अस्पताल भेजा। रास्ते में ही निर्वेन्द्र मिश्रा की मौत हो गई। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।


लखीमपुर के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के त्रिकौलिया पढ़ुवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को दिन में ही भिड़ गए। इसमें एक पक्ष पलिया का और दूसरा पक्ष पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का है। यहां पर जमीन पर कब्जेदारी के विवाद के दौरान मारपीट भी हुई, जिसमें पूर्व विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ी। उन्हेंं अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरान पूर्व विधायक को हार्टअटैक पड़ा। इससे उनकी मौत हो गई। वहीं पूर्व विधायक के पुत्र ने उनकी पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप है। लखीमपुर खीरी की निघासन विधानसभा से निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना तीन बार के विधायक रहे है।


इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया - "पुलिस की उपस्थिति में आज दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेन्द्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या व उनके पुत्र पर हुए क़ातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. श्रद्धांजलि! ,भाजपा राज में प्रदेश की जनता क़ानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है., निंदनीय!"



 

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.