Breaking News

उपभोक्ताओं की जान से खेल रहा है बिजली विभाग, तीसरी बार घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करेंट, सभी घरेलू उपकरण जले।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
प्रतिकात्मक चित्र


उपभोक्ताओं की जान से खेल रहा है बिजली विभाग, तीसरी बार घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करेंट, सभी घरेलू उपकरण जले।  

प्रतापगढ़ - जिले के आममऊ गाँव में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है उपभोगताओं को, घरों में दौड़ रहा हाई वोल्टेज करंट, LT लाइन के ऊपर से मानक के विपरीत खींच दी गयी है (33000) HT लाइन। दोनों लाइनों के बीच है 1 मीटर से भी कम की दूरी। तीसरी बार हुयी है घटना, शिकायत के बाद भी नही होती है कार्यवाही, अधिकारीयों को है किसी बड़ी घटना का इन्तजार।


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है यह 33000 लाइन।

गडवारा से चिलबिला को जाने वाली 33000 लाइन में हुआ है कमीशन खोरी का जमकर खेल। जब से लाइन को चालु किया गया है तब से हर दुसरे दिन होता है लाइन में फाल्ट। मानक के विपरीत बनी है लाइन, अगर उच्च स्तरीय जांच करायी जाए तो जेई से लेकर एई तक सभी नपेंगे।    


हजारों के घरेलू उपकरण जले।

शनिवार को शाम लगभग 3 बजे अचानक प्रतापगढ़ जिले के आममऊ गाँव में तेज़ धामाका हुआ और सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरेलू उपकरण जल गए। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि घर में जितने भी बल्ब लगे थे जो बंद थे वह भी तेज आवाज के साथ फट गए और उसके टुकड़े पूरे घर में बिखर गए। बल्ब के अलावा पंखे भी जल गए, और इन्वर्टर व फ्रीज़ भी ख़राब हो गए, हजारों की लगी है चपत।


शिकायत के बाद भी नही होती है कार्यवाई।

जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने सम्बंधित अधिकारीयो से की लेकिन किसी भी अधिकारी ने घटना की वजह तक जानने की कोशिश नही की, अगर ऐसा ही रहा तो कभी भी हो सकती बड़ी दुर्घटना, पूरा गाँव आ सकता इसकी चपेट में, कौन लेगा इस घटना की जिम्मेदारी?   


बिना कनेक्शन बिना एस्टीमेट के ट्रांसफार्मर सहित अवैध लाइन तैयार कराने में माहिर है जेई ! 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला पावर हाउस में चर्चित जेई लाइनमैन के जरिए करता है अवैध कनेक्शन धारकों से माहवार वसूली जिसके कारण बिजली विभाग को लगती है भारी चपत, कहीं चल रहे हैं 1 कनेक्शन पर 3 ट्यूबवेल तो कहीं पूरी की पूरी अवैध लाइन बनाकर चलवाई जा रही ट्यूबवेल। शिकायत के बाद भी नहीं होती है कोई कार्रवाई, जिसके कारण प्रतिदिन लाइन में होता है फाल्ट जिसका खामियाजा भी उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। 



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.