कोर्ट ने सैमुअल मिरांडा और शोविक को 4 दिन के लिए NCB की हिरासत में भेजा।
कोर्ट ने सैमुअल मिरांडा और शोविक को 4 दिन के लिए NCB की हिरासत में भेजा।
मुम्बई - शुक्रवार को सुबह रिया के घर छापा मारने के बाद NCB ने कल देर रात रिया को भी शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था। आज NCB इन दोनों को किला कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उन्हें NCB की रिमांड में भेजा है। NCB ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड की मांग की थी। परंतु कोर्ट सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी है।बतादें की शुक्रवार को सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती दोनों से 10 घंटे पूछताछ की गई थी। जिसके बाद रात में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने से पहले ही CBI ने उनके लैपटॉप व मोबाइल जमा कर लिए थे। आज NCB ने शोविक व सैमुअल मिरांडा को अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले गयी थी। NCB के मुताबिक उनकी Covid रिपोर्ट निगेटिव आयी है। ANI ने एक वीडियो साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी।
Actor Rhea Chakraborty's brother Showik Chakraborty, Samuel Miranda, Zaid and Kaizen Ibrahim have been brought to Sion Hospital in Mumbai for COVID-19 test: KPS Malhotra, Deputy Director (operations), Narcotics Control Bureau (NCB)
— ANI (@ANI) September 5, 2020

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.