15 दिसंबर से शुरू होंगी रेलवे NTPC व ग्रुप D के 1.4 लाख पदों के लिए परीक्षाएं - रेलवे बोर्ड
15 दिसंबर से शुरू होंगी रेलवे NTPC व ग्रुप D के 1.4 लाख पदों के लिए परीक्षाएं - रेलवे बोर्ड
नयी दिल्ली - आरआरबी ने करीब डेढ़ साल बाद 1.4 लाख पदों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित की है। इन 1.4 लाख पदों में अलग-अलग श्रेणियों के पद होंगे।बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि इन पदों के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन शुरू होगा। जानकारी देते हुए कहा की गैर तकनीकी व तकनीकी सभी प्रकार के पदों के लिए ढाई करोड़ छात्रों ने आवेदन किया है।
गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) जैसे गार्ड कार्यालय क्लर्क, वाणिज्य क्लर्क व अन्य के लिए 35208 पद हैं। वही स्टेनो टीचर्स के लिए 1663 है। इसके अतिरिक्त 1,03,789 पद ग्रुप डी के अंतर्गत पॉइंट मैन, ट्रैक अंगरक्षक व रेलवे के अन्य क्षेत्र के हैं।
परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं का आयोजन तत्काल या इन दिनों कराना संभव नहीं है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया - 'रेलवे (Indian Railway) विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण कर चुकी है। विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।'
रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा। pic.twitter.com/FUqXkfjxl7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.