Breaking News

रिया की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिन के लिए NCB की न्यायिक हिरासत में भेजा।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
रिया चक्रवर्ती

रिया की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिन के लिए NCB की न्यायिक हिरासत में भेजा।

मुम्बई - एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को आज सुबह पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उन्हें आज शाम साढ़े सात बजे NCB आफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। 


जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रिया के वकील सतीश मानशिन्दे ने जमानत के लिए याचिका दायर की। इसपर लंबी सुनवाई चली हालांकि अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। याचिका खारिज हो जाने के बाद अब रिया चक्रवर्ती को जेल जाना होगा। अब आज की रात रिया चक्रवर्ती को NCB आफिस के लॉक एप में रात गुजारेंगी।


रिमांड में एनसीबी ने 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत की मांग की। एनसीबी ने बताया कि रिया से पूछताछ के दौरान रिया ने कबूल किया कि ड्रग्स के पैसे की भुगतान रिया चक्रवर्ती करती थी। रिमांड कॉपी के मुताबिक, ड्रग्स रैकेट में रिया चक्रवर्ती शामिल थी। ड्रग्स कौन सा आएगा ये भी रिया बताती थी।

आज नहीं जाएंगी जेल

आज रिया जेल नहीं जाएंगी. आज रात NCB के सेल में ही रहेंगी। जेल रूल बुक के मुताबिक, शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नया कैदी नहीं लाया जाता है. इसलिए आज रात NCB लॉक अप में ही रिया रहेंगी। सुबह रिया को भायखला जेल ले जाया जायेगा।

एनसीबी ने कहा- र‍िया ने जांच में सहयोग क‍िया


एनसीबी ने रिमांड कॉपी में यह बात कही है कि रिया चक्रवर्ती ने जांच में सहयोग किया है। अब जाहिर तौर पर रिमांड कॉपी में जो भी बातें हैं, वह सब एनसीबी के आरोप हैं मतलब ये की सारी बातें NCB को कोर्ट में साबित करनी होंगी। आरोप साबित हो जाता है तो उस स्‍थिति में रिया को 10 साल कैद तक की सजा मिल सकती है।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.