Breaking News

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, एक वीडियो शेयर करते हुए की "लॉकडाउन की बात"

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फोटो  -  राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, एक वीडियो शेयर करते हुए की "लॉकडाउन की बात"

कोरोना संक्रमण काल से राहुल गांधी समय समय पर सरकार पर वीडियो और ट्वीट के माध्यम से हमला करते रहते है। इस बार उन्होंने सरकार के लॉकडाउन बाले फैसले पर कहा कि सरकार को 21 दिनों में कोरोंना को खत्म करना चाहिए था। लेकिन सरकार ने कोरोना को न खत्म करके करोड़ों युवाओ को बेरोजगार कर दिया। कई रोजगार के साधन खत्म कर दिए। कई कंपनियां बंद कर दी। 83 लाख से अधिक लोग शहर छोड़ने को मजबूर हो गए। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से अकस्मात लिया गया लॉकडाउन का फैसला असंगठित समुदाय के लिए मृत्यु दंड साबित हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन फैसलों ने देश को आर्थिक मंदी के करीब पहुचाया है। 



प्रियंका ने किया ट्वीट कहा, 'इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है. अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है. आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है.'



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.