BMC ने तोड़ा कंगना रनौत का दफ्तर, कंगना ने मुम्बई को कहा POK, BMC को कहा बाबर की सेना।
![]() |
कंगना रनौत (फ़ाइल फ़ोटो) |
BMC ने तोड़ा कंगना रनौत का दफ्तर, कंगना ने मुम्बई को कहा POK, BMC को कहा बाबर की सेना।
जिसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा ,”मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा। मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा। जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।”
इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा "लोकतंत्र की हत्या हो गई। ये पाकिस्तान है। बकौल कंगना मैं कभी गलत नहीं थी, ये मेरे दुश्मन बार-बार साबित करते हैं। यही वजह है कि मेरा मुंबई अब पीओके बन चुका है"।
बता दें कि कंगना रनौत ने BMC की इस कार्यवाही के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर की है।
बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रही कंगना - अबु आजमी
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी ने कहा है कि कंगना ने मुंबई को पीओके कहा है। कंगना के इस बयान से महाराष्ट्र का अपमान हुआ है। कंगना को संविधान की भाषा बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना के निशाने पर मुस्लिम समाज है। बॉलीवुड अभिनेत्री बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.