Breaking News

भदोही बलात्कार हत्या के मामले में पुलिस ने ट्वीट क्यों डिलीट किया ?

Why did police delete the tweet in the Bhadohi rape murder case.
सांकेतिक चित्र

भदोही बलात्कार हत्या के मामले में पुलिस ने ट्वीट क्यों डिलीट किया ?

उत्तर प्रदेश के भदोही में 2 दिन से गायब लड़की की बुधवार रात को मिले शव से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। शव को देखने के बाद परिवार के लोगों ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई है। कल आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की की हत्या या बलात्कार का कोई सबूत नही मिला। आज 5 डॉक्टर की टीम फिर से पी एम  करेगी। 

भदोही पुलिस ने भी इस पर अपना ट्वीट किया। भदोही पुलिस ने लिखा कि “भदोही की घटना के बारे में जान आपकी रूंह कांप उठेगी. पहले महिला का बलात्कार किया गया. फिर हत्या की, फिर उसे तेज़ाब से नहलाया. क्या हम एक सभ्य समाज के रूप में पूरी तरह विफल हो चुके हैं? क्या हमें खुद को इंसान कहने का हक है? समाज जंगल का रूप ले रहा है और सरकारें मूक दर्शक बनी हुई हैं.”

लेकिन ट्वीट के कुछ समय बाद ही भदोही पुलिस ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। जिसको लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं कि ट्वीट में ऐसा क्या गलत था। जो उन्हें ट्वीट डिलीट करना पड़ा। 

एक रिटायर्ड आईएएस ने इस पर ट्वीट किया।


बाद में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोबारा ट्वीट कर बताया कि वे किसी के ट्वीट का जबाब दे रहे थे तभी गलती से पेस्ट हो गया।

भदोही पुलिस ने भी इस पर अपना ट्वीट किया। भदोही पुलिस ने लिखा कि“उक्त प्रकरण में श्रीमती रोहिणी सिंह द्वारा ट्विटर पर किए गए कमेंट का जबाब लगाने के लिए पूर्व में लगाये गए कमेंट के जबाब की कॉपी करने में सहबन रोहिणी सिंह का कमेंट ही पेस्ट हो गया है. यह मानवीय भूल है, जिसे डिलीट किया गया है.”


भदोही पुलिस की इस प्रतिकिया का जबाब देते हुए पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट कर लिखा-

 

हालांकि भदोही पुलिस ने शव ने वरुणा नदी में मिलने के बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ट्वीट कर बताया कि “नाबालिग लड़की की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो डॉक्टर्स के पैनल से हुआ खुलासा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु पानी में डूबने से हुई है. मृतका के साथ बलात्कार कर हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम दोबारा पांच डॉक्टरों के पैनल से होगा.”

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.