भदोही बलात्कार हत्या के मामले में पुलिस ने ट्वीट क्यों डिलीट किया ?
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
भदोही बलात्कार हत्या के मामले में पुलिस ने ट्वीट क्यों डिलीट किया ?
उत्तर प्रदेश के भदोही में 2 दिन से गायब लड़की की बुधवार रात को मिले शव से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। शव को देखने के बाद परिवार के लोगों ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई है। कल आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की की हत्या या बलात्कार का कोई सबूत नही मिला। आज 5 डॉक्टर की टीम फिर से पी एम करेगी।
भदोही पुलिस ने भी इस पर अपना ट्वीट किया। भदोही पुलिस ने लिखा कि “भदोही की घटना के बारे में जान आपकी रूंह कांप उठेगी. पहले महिला का बलात्कार किया गया. फिर हत्या की, फिर उसे तेज़ाब से नहलाया. क्या हम एक सभ्य समाज के रूप में पूरी तरह विफल हो चुके हैं? क्या हमें खुद को इंसान कहने का हक है? समाज जंगल का रूप ले रहा है और सरकारें मूक दर्शक बनी हुई हैं.”
लेकिन ट्वीट के कुछ समय बाद ही भदोही पुलिस ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। जिसको लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं कि ट्वीट में ऐसा क्या गलत था। जो उन्हें ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
एक रिटायर्ड आईएएस ने इस पर ट्वीट किया।
मजे कि बात देखिये @bhadohipolice से निम्न जबाब आया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया, आखिर क्यों? सही तो लिखा था, सरकार को मूक रहने के लिए धिक्कारा गया है l pic.twitter.com/p5rdwM1F3e
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) August 19, 2020
बाद में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोबारा ट्वीट कर बताया कि वे किसी के ट्वीट का जबाब दे रहे थे तभी गलती से पेस्ट हो गया।
भदोही पुलिस ने भी इस पर अपना ट्वीट किया। भदोही पुलिस ने लिखा कि“उक्त प्रकरण में श्रीमती रोहिणी सिंह द्वारा ट्विटर पर किए गए कमेंट का जबाब लगाने के लिए पूर्व में लगाये गए कमेंट के जबाब की कॉपी करने में सहबन रोहिणी सिंह का कमेंट ही पेस्ट हो गया है. यह मानवीय भूल है, जिसे डिलीट किया गया है.”
उक्त प्रकरण में श्रीमती रोहणी सिंह द्वाराट्यूटर पर किए गए कमेंट का जबाब लगाने के लिए पूर्व में लगाये गए कमेंट के जबाब की कॉपी करने में सहबन रोहिणी सिंह का कमेंट ही पेस्ट हो गया है। यह मानवीय भूल है ।जिसे डिलीट किया गया है। pic.twitter.com/HwiwfYRI3k
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) August 19, 2020
भदोही पुलिस की इस प्रतिकिया का जबाब देते हुए पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट कर लिखा-
महोदय ‘मानवीय भूल’ और ‘संयोग’ उत्तरप्रदेश पुलिस से आजकल बहुत हो रहे हैं, कभी गाड़ियाँ पलट जाती हैं, कभी ज़िंदा व्यक्ति की हत्या के आरोप में लोग गिरफ़्तार हो जाते हैं, तो कभी ट्वीट ग़लत पेस्ट हो जाते हैं। कृपया जनता की सेवा करें, मनोरंजन नहीं। https://t.co/mPQTM9o1Y5
— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 19, 2020
हालांकि भदोही पुलिस ने शव ने वरुणा नदी में मिलने के बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ट्वीट कर बताया कि “नाबालिग लड़की की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो डॉक्टर्स के पैनल से हुआ खुलासा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु पानी में डूबने से हुई है. मृतका के साथ बलात्कार कर हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम दोबारा पांच डॉक्टरों के पैनल से होगा.”

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.