भदोही में किशोरी से बलात्कार के बाद हत्या, सबूत मिटाने को तेजाब से नहलाकर नदी में फेंका।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
भदोही में किशोरी से बलात्कार के बाद हत्या, सबूत मिटाने को तेजाब से नहलाकर नदी में फेंका।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पंचर होती जा रही है। प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के भदोही से एक मामला सामने आया है। भदोही में किशोरी से बलात्कार कर उसे जान से मार दिया। मारने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसे तेजाब से नहलाया गया। और नदी में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोरी के शव नदी में मिला है।
लोगों का कहना है कि किशोरी सोमवार को पशु चराने गई थी। जिसके बाद से लापता हो गई। शव की हालत देख के अंदाजा लगाया सकता है। की शव पूरी तरह झुलस चुका था। शव को देखने के बाद लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने भदोही जौनपुर रोड पर शव को रख कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
@bhadohipolice आज दिनांक 19.08.2020 को थाना भदोही के धौरहरा क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग युवती का शव मिलने के संबंध में पुलिस अधीक्षक भदोही की बाइट।@CMOfficeUP @AwasthiAwanishK @uppolice @adgzonevaranasi @digmirzapur pic.twitter.com/OWDJBQEbho
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) August 19, 2020
पुलिस अधीक्षक भदोही ने बताया कि उन्हें बालिका का शव वरुणा नदी में मिला। चेहरा पूरी तरह से झुलसा हुआ है लड़की की पहचान उसके पिता ने जीन्स से की।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.