Breaking News

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर फिर पहले स्थान पर, जाने आपके शहर का है कौनसा स्थान।

Indore again ranked first in Swachh Survekshan 2020, know which place is in your city
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020


स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर फिर पहले स्थान पर, जाने आपके शहर का है कौनसा स्थान।

नयी दिल्ली - केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार पहले स्थान पर आया है। इस सूची दूसरे स्थान पर गुजरात का सूरत और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित शहरों में वाराणसी सबसे आगे है। जबकि बिहार की राजधानी पटना सबसे आखिरी स्थान पर है। 

आवास एवं शहरी मंत्री हरदीप पुरी ने सूची जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा "बधाइयां! इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है, शहर और यहाँ के लोगों ने स्वच्छता के प्रति गजब समर्पण दिखाया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और नगरपालिका के सहयोग के चलते उनके इस परफॉर्मंस के लिए बधाई"


पूरी ने दूसरे ट्वीट में वाराणसी के बारे में लिखा " प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा के किनारे बसे शहरों में सबसे स्वच्छ है। इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। उनके लोकसभा प्रतिनिधत्व ने लोगो को यह स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।"


सूची में देखें अपने शहर का स्थान।

Indore again ranked first in Swachh Survekshan 2020, know which place is in your city
Ranking List
Indore again ranked first in Swachh Survekshan 2020, know which place is in your city
Ranking List

Indore again ranked first in Swachh Survekshan 2020, know which place is in your city
Ranking List

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.