Breaking News

VIDEO - बलिया जिले के उपजिलाधिकारी का प्रशासनिक अत्याचार, लोगों को दौड़कर लाठियों से पीटा।

VIDEO - Administrative torture of Sub-Collector of Ballia district, running and beating people with sticks.
लाठी चलाते हुए उपजिलाधिकारी बलिया

बलिया जिले के उपजिलाधिकारी का प्रशासनिक अत्याचार, लोगों को दौड़कर लाठियों से पीटा।

उत्तर प्रदेश - बलिया जिले के उपजिलाधिकारी कर रहे हैं प्रशासनिक अत्याचार। जिनके हाथ में हुकूमत की बागडोर है वो जालिम हो गए है। विडियो में आप देख सकते है लाठी चलाते हुए बलिया जिले के एसडीएम को जो की मास्क के लिए लाठी चलवा रहे। जो मास्क पहने है वो भी लाठियाये-लतियाये जा रहे हैं।

बलिया जिले के उपजिलाधिकारी अब लाठी के बल पर रोकेंगे कोरोना संक्रमण। लोगों के मास्क न पहनने से परेशान बलिया के उपजिलाधिकारी ने जनता पर जम कर चलायी लाठियाँ इनकी लाठी का शिकार वह लोग भी हुए जो मास्क लगाये हुए। विडियो में आप देख सकते हैं लाठीबाज एसडीएम की करतूत।


हालांकि घटना का विडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद बलिया के उपजिलाधिकारी श्री अशोक चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.