Breaking News

शादी के लिए मना करने पर गला दबाकर की लड़की की हत्या, आरोपी डॉक्टर ने कबूल किया जुर्म।

Choked girl murdered for refusing to marry, accused doctor confessed to the crime.
फाइल फोटो - योगिता व विवेक


शादी के लिए मना करने पर गला दबाकर की लड़की की हत्या, आरोपी डॉक्टर ने कबूल किया जुर्म।

उत्तर प्रदेश - आगरा के बमरौली कटारा इलाके में बुधवार को एक बिल्डिंग में एक लड़की का शव मिला। लड़की को किसी धारदार चीज से मारा गया है। जांच करने से पता चला कि लड़की आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर थी। 

19 अगस्त की सुबह ही लड़की के पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट की थी, जिसके कुछ ही समय बाद उसका शव मिला। शव की पहचान कर माता पिता ने बताया यही उनकी बेटी योगिता है। उन्होंने ने एसएन मेडिकल कॉलेज के अधिकारी डॉक्टर विवेक तिवारी पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विवेक तिवारी उनसे 1 साल सीनियर है। वह योगिता को परेशान करता था। वो उसपर शादी के लिए भी दवाव बना रहा था। जिसके बाद पुलिस ने विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इस बात जानकारी पुलिस अधीक्षक आगरा ने बताया कि डॉ विवेक तिवारी को आगरा पुलिस द्वारा अपनी महिला साथी डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान डॉ विवेक तिवारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आगे अभी जांच जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार विवेक तिवारी का कबूलनामा-
"मैं जालौन से डॉ योगिता से मिलने करीब करीब शाम 6 बजे आया था। मेरा और योगिता का रिश्ता 6-7 साल का था। इस बीच आखिरी मुलाकात के दौरान वो मेरी कार में बैठी थी। हमारे बीच शादी को लेकर बहस हो गई। बात इतनी ज्यादा हो गई कि मैंने उसका गला दाब दिया। मुझे मालूम हुआ कि वो मर गई है। मैं अपनी गाड़ी में हमेशा एक चाकू रखता हूं जिसे मैंने उसके सर पर मारा। उसकी लाश को एक सुनसान जगह डाल दिया और कुछ लकड़ियों से ढक दिया"

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.