UP में सीएम आवास के पास, रेल अधिकारी की पत्नी व बेटे को घर मे घुसकर मारी गोली।
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम हॉउस के पास एक बड़ी वारदात। बदमाशों ने हाई सिक्योरिटी जोन के गौतम पल्ली इलाके में एक रेलवे के सीनियर अधिकारी राजीव दत्त के घर मे घुस कर अधिकारी की पत्नी व 20 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कमिश्नर समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नही मिला है।
लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में हुई इस वारदात से लोग सदमे में है। जानकारी के मुताबिक अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पोस्टिंग दिल्ली में है। लखनऊ के गौतम पल्ली इलाके में उनका परिवार रहता था। अज्ञात आरोपियों ने राजीव की पत्नी मालती और बेटे सर्वदत्त को गोली मारी है। मृतका की उम्र 48 व बेटे की 20 साल बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पूरी वारदात के दौरान घर में अधिकारी की 22 साल की बेटी भी मौजूद थी। घटना के बाद से वो सदमे में है। पुलिस के कुछ अधिकारी बेटी से पूछताछ कर रहे हैं। नौकरों से भी पूछताछ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.