Breaking News

300 किलोमीटर चलकर प्रेमी से शादी के लिए कानपुर आयी प्रेमिका, प्रेमी निकला नाबालिग।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फोटो - शाहजहाँपुर से आयी युवती

300 किलोमीटर चलकर प्रेमी से शादी के लिए कानपुर आयी प्रेमिका, प्रेमी निकला नाबालिग।

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्हाट्सएप्प प्रेम कहानी सामने आई है। एक लड़की 300 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर से कानपुर अपने व्हाट्सएप्प प्रेमी से मिलने आई। लेकिन लड़की ने पहुंच के पाया की प्रेमी  उससे 5 साल छोटा और नाबालिग है। मामले में नया मोड़ तब आ गया जब लड़की अपने व्हाट्सएप्प प्रेमी को छोड़ कर लड़के के भाई से शादी की जिद करने लगी। लड़के के बड़े भाई की अभी शादी नही हुई है। लड़की अल्पसंख्यक समुदाय की है और लड़का हिन्दू है। 


Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फोटो - युवती के साथ प्रेमी के परिजन


प्रेमी में बताया कि व्हाट्सएप्प पर लड़की ने अपना नाम रिया बताया था। और उन दोनो के बातें होती थी। मगर इस शादी के विषय मे कोई बात नही हुई। प्रेमी ने अपना नाम अमित बताया है। और लड़की का असली नाम सबीना है। सबीना 24 साल की है। सबीना ने कहा कि उसे लड़के के बड़े भाई से शादी करने में कोई दिक्कत नही है। वह हिन्दू धर्म अपनाकर देवी देवताओं की पूजा के लिए भी राजी है। उसका कहना है कि उसकी माँ मर गई है। और पिता जी ने दूसरी शादी कर ली है। जो मुझे बहुत टॉर्चर करती है। मैं वापस घर नही जाना चाहती। अगर घर वापस गयी तो वो मुझे मार डालेंगी। उसने यह भी कहा कि मेरे यहाँ आने में अमित के परिवार वालों की कोई गलती नही है। उसने शादी का फैसला उनके परिवार पर ही छोड़ दिया है।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.