पठानकोट में सुरेश रैना की बुआ के घर लुटेरों ने किया हमला, फूफा की मौत अन्य सदस्य गंभीर।
![]() |
| फोटो - सुरेश रैना |
पठानकोट में सुरेश रैना की बुआ के घर लुटेरों ने किया हमला, फूफा की मौत अन्य सदस्य गंभीर।
पंजाब - समाचार सूत्रों से जानकारी मिली ही कि पंजाब पठान कोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव के एक घर मे घुसकर बदमाशों ने परिवार के लोगों को मारा और लूटपाट कर भाग गए। लोगों का कहना कि यह परिवार रैना की बुआ का है, लुटेरों ने रात में घर मे घुस कर वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने अचानक से भारी चीज से सर पर वार किया। जिससे कि रैना के फूफा की मौके पर ही मौत हो गई। बुआ और अन्य परिवारी जन घायल है। कयाश लगाए जा रहे हैं कि रैना इसी कारण से आईपीएल 2020 खेले बिना ही भारत वापस आ गए है।
लोगों की मुताबिक 19 अगस्त को यह वारदात हुई है। रात में कुछ लुटेरे उनके घर में घुस गए और उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर जब तक आये लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन लुटेरे भाग निकले। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुचने से पहले ही ठेकेदार अशोक कुमार 58 की मौत हो गई। बुआ आशा देवी की हालात भी गभीर बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.