कुशासन ने ली बुलंदशहर की होनहार लड़की की जान, छेड़छाड़ के कारण सड़क दुर्घटना में मौत।
कुशासन ने ली बुलंदशहर की होनहार लड़की की जान, छेड़छाड़ के कारण सड़क दुर्घटना में मौत।
छात्रवृत्ति पर अमेरिका से पढ़ाई करने वाली बुलंदशहर की बेटी सुदीक्षा भाटी अमेरिका से भारत छुट्टियों में आई थी। मंगलवार सुबह अपने चाचा के साथ बाइक से वो अपने मामा के घर औरंगाबाद जा रही थी। रास्ते मे कुछ मनचलों ने उनके साथ बदतमीजी की। एक लड़के ने अचानक से अपनी बाइक उनके आगे लगा दी जिसकी बजह से एक्सीडेंट हो गया। सुदीक्षा कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सुदीक्षा के चाचा ने बताया कि वो लड़के उन्हें बुलंदशहर- औरंगाबाद रोड पर परेशान कर रहे थे। वो कभी अपनी बाइक से हमे ओवरटेक करते , तो कभी हमारे सामने स्टंट करने लगते। बाद में एक लड़के ने अपनी बुलेट गाड़ी को अचानक से मेरे आगे ले के रोक दी। जिसकी बजह के मेरी गाड़ी उससे टकरा गई। और पीछे बैठी सुदीक्षा का सिर रोड से टकरा गया और हादसे में उसकी मौत हो गई।

बता दे कि सुदीक्षा भाटी एचसीएल(शिव नाडर ग्रुप) की तरफ से मिली 3.80 करोड़ की छात्रवृत्ति पर अमेरिका से पढ़ाई कर रही थी। पिछले दिनों छुट्टियों बिताने वो भारत आई थी। 20 अगस्त को उसे वापस अमेरिका जाना था। सुदीक्षा ने 10वीं व 12वीं में बुलंदशहर टॉप किया था ।
सतेंद्र भाटी, सुदीक्षा के चाचा ने बताया “बुलंदशहर पार करने पर एक बुलेट ने हमें कई बार ओवरटेक किया. वो स्टंट से मारने लगे, फिर हमने अपनी बाइक धीमी कर ली. उसने फिर आगे जाकर हमारे सामने आ कर ब्रेक मार दिया, जिससे टक्कर लग गई. मैं साइड में गिर गया, और मेरी भतीजी पीछे सिर के बल गिरी. , उसकी बुलेट बाइक पर जाट लिखा था.”अतुल श्रीवास्तव (एसपी सिटी) ने इस मामले में कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे कार्यवाही शुरू कर दी।
“वो अपने चाचा के साथ अपने मामा के गांव जा रही थीं. रास्ते में एक बुलेट मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ, उसकी तलाश की जा रही है. परिजनों द्वारा बताया गया है कि किसी कंपनी की स्कॉलरशिप पर वो पढ़ाई कर रही थीं.”
सुदीक्षा भाटी के पिता जितेंद्र भाटी ने पुलिस पर अपना काम सही से न करने का आरोप लगाया। जितेंद्र भाटी ने कहा कि पुलिस जिन्होंने मेरी बेटी को गिराया उनसे कोई सवाल नही कर रही। उल्टे सवाल कर रही है। अब जहां हादसा हुआ वो जगह घर से 60 किलोमीटर दूर है। हम उन्हें कैसे जानते होंगे। पुलिस उन्हें पहचानने को कह रही है। सुदीक्षा के चाचा ने कहा कि उन्हें देखेंगे तो पहचान लेंगे। और उन्होंने ये भी बताया कि वहां पर एक दुकान वाले से वो लोग कुछ बात कर रहे थे। शायद वो दुकानवाला जनता हो।


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.