कानपुर में कोचिंग संचालक की पत्नी ने लगाई फाँसी, सुसाइड नोट पर लिखा कुछ ऐसा की पुलिस दंग रह गई।
![]() |
| फोटो - अविनाश शर्मा व कमलप्रीत सलूजा |
कानपुर में कोचिंग संचालक की पत्नी ने लगाई फाँसी, सुसाइड नोट पर लिखा कुछ ऐसा की पुलिस दंग रह गई।
लखनऊ - कभी कोचिंग पढ़ने आई थी फिर करने लग गई रिसेप्शनिस्ट की नौकरी और अंत में हो गया कोचिंग संचालक से प्रेम। 8 महीने भी नही गुजार सकी। अपने प्रेमी पति के साथ और कल्याणपुर के केशव पुरम के एक मकान में थर्ड फ्लोर पर बने कमरे में कैरियर इंफिनिटी कोचिंग संचालक अविनाश शर्मा की पत्नी ने लगाई फांसी।
कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी में Career Infinity Clasess के नाम से कोचिंग चलाने वाले अविनाश शर्मा की कोचिंग में कभी कोचिंग पढ़ने के लिए कमलप्रीत सलूजा नाम की युवती आई थी। देखते ही देखते कब शिक्षक और छात्रा का रिश्ता प्रेम प्रसंग में बदल गया और कमलप्रीत सलूजा अविनाश शर्मा की कोचिंग कैरियर इनफिनिटी क्लासेस में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने लग गई। जब प्रेम परवान चढ़ने लग गया तो कोचिंग संचालक अविनाश शर्मा ने अपनी उम्र से बहुत छोटी उम्र की युवती कमलप्रीत सलूजा से प्रेम विवाह कर लिया। 8 महीने भी दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक ना चला कोचिंग संचालक अविनाश शर्मा की पत्नी कमलप्रीत सलूजा ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
![]() |
| कमलप्रीत सलूजा का लिखा नोट |
कमलप्रीत सलूजा के परिजनों की मानें तो उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। कमलप्रीत सलूजा ने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें लिखा था आई लव यू बाबू…. कमरे के अंदर कमलप्रीत का शव फांसी के फंदे से लटका मिला बाएं हाथ की कलाई पर चार कट मिले तो पुलिस ने करियर इंफिनिटी क्लासेस कोचिंग के संचालक अविनाश शर्मा को हिरासत में ले लिया पूछताछ की जा रही है।
कानपुर के विजय नगर कॉलोनी में रहने वाले रंजीत सिंह सलूजा ने 24 वर्षीय बेटी का प्रेम विवाह 27 जनवरी को केशव पुरम में रहने वाले काकादेव कोचिंग मंडी में कैरियर इंफिनिटी कोचिंग संचालक अविनाश शर्मा से की थी। कैरियर इंफिनिटी कोचिंग संचालक अविनाश शर्मा बायोलॉजी के टीचर है। आज सुबह कोचिंग संचालक अविनाश शर्मा की पत्नी कमलप्रीत सलूजा का शव उनके मकान के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकता मिला। अविनाश ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किये। सूचना मिलते ही कमलप्रीत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और कोचिंग संचालक अविनाश शर्मा पर व अभी ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.