Breaking News

रैना ने टीम CSK को दिया झटका, इन निजी कारणों से नही खेलेंगे IPL 2020

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फोटो - सुरेश रैना

रैना ने टीम CSK को दिया झटका,  इन निजी कारणों से नही खेलेंगे IPL 2020


IPL में CSK की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं, CSK के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस बार खेलने से मना कर दिया है। वे निजी कारणों को बताते हुए भारत वापस लौट आये है। CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रैना निजी कारणों से भारत लौट गए है, CSK इस समय पूरी तरह से रैना व उनके परिवार के साथ है।


13 सालों में यह पहली बार है कि जब सुरेश रैना IPL नही खेलेंगे। उन्होंने 2008 से CSK के लिए अबतक 165 मैच खेले हैं। 2016 व 2017 में टीम के ससपेंड होने ने पर गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे। आईपीएल में वे विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज है। 


रैना ने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए है जबकि कोहली के नाम 5412 रन है। बतादे कि कुछ दिन पूर्व 15 अगस्त को रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था।  19 सितंबर को आईपीएल की शुरुआत सके पहले इस तरह के झटके चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छे निर्देश नही कर रहे। पिछले साल टीम फाइनल खेली थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.