अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित।
![]() |
| फाइल फोटो - असलम खान |
अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित।
मुम्बई - बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लीलावती हॉस्पिटल मुम्बई में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
अस्पताल की तरफ से बताया गया कि उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, और स्केमिक दिल की बीमारी थी। वे कोविड 19 पॉजिटिव भी थे।
Aslam Khan, younger brother of veteran actor Dilip Kumar passed away early morning today. He had diabetes, hypertension and ischaemic heart disease and had tested positive for #COVID19: Lilavati Hospital, Mumbai #Maharashtra
— ANI (@ANI) August 21, 2020
बतादें की दिलीप कुमार के दोनों भाईयों अहसान खान व असलम खान को सांस लेने में हो रही थी। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अहसान खान की हालत अभी भी स्थिर नही है। वे ज्यादा हरकत भी नही कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.