दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक।
![]() |
| फाइल फोटो - मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल |
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक।
नयी दिल्ली - दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए केजरीवाल सरकार हरकत में आ गई है। और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर अहम बैठक बुलाई है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा "दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोनो वायरस के मामलों में "मामूली वृद्धि" हुई है, एहतियात के तौर पर दिल्ली में परीक्षण दर दोगुनी होकर लगभग 40,000 प्रतिदिन हो जाएगी"।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि शहर की स्थिति देश में सबसे बुरी तरह से प्रभावित थी " लेकिन अब पूरी तरह से नियंत्रण में है"
"मैं लोगों से परीक्षण करवाते रहने का आग्रह करता हूं। लोगों को लगता है कि उनको कोरोना के लक्षण नहीं हैं इसलिए परीक्षण करने की कोई आवश्यकता नहीं है, कृपया ऐसा न करें। कृपया परीक्षण करें। यदि आप कोरोना संक्रमित है, तो घर पर अलग-थलग हो जाएं जब तक आप ठीक न हो जाएं। तो, कृपया परीक्षण करते रहें।
आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1544 नए केस सामने आए थे। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार को पार कर गया है। दिल्ली में 11,998 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 1155 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
इसके साथ ही मंगलवार को दिल्ली में 17 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में अभी तक कुल 43 सौ 30 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं अगर भारत में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो 32 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 59 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.