Breaking News

लखनऊ में दो रोडवेज बसों में भीषण टक्कर, चालक समेत 8 की मौत कई घायल।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फाइल फोटो


लखनऊ में दो रोडवेज बसों में भीषण टक्कर, चालक समेत 8 की मौत कई घायल।

लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह दो बसों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 10 लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। आनन फानन में पुलिस ने जेसीबी से बसों को रास्ते से हटवाया और रोड खाली कराया।

 
आपको बतादें कि लखनऊ के काकोरी में हरदोई रोड पर लखनऊ से हरदोई जाने बाली बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की इसी बीच सामने से एक दूसरी बस आ गयी। दोनों बसों में टक्कर इतनी तेज हुई कि बसों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक चालक समेत 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य तीन की मौत अस्पताल पहुंचते वक्त हो गई। घटना सुबह लगभग 6:30 की बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.