कोरोना वायरस के चलते फीकी हुई ईद की चमक, लोगों ने सादगी से मनाई ईद !

इस बार ईद-उल-अज़हा के मौके पर कोरोना संक्रमण के चलते लगे प्रतिबंधों और कोरोना के बढ़ते मामलों ने ईद के त्योहार के रंग को किया फीका!
भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत सभी दक्षिण एशियाई देशों की सरकारों ने लोगों से संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सादगी से ईद मनाने की अपील की है!
इस बार ईद-उल-अज़हा को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन और अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक जैसे नियम लागू किए हैं ताकि कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके!
भारत में भी कई राज्यों में सरकारों ने घर पर ही ईद की नमाज़ पढ़ने की अपील की है, देश में कई धर्मगुरुओं ने भी सरकारी नियमों का पालन करने की अपील की है!
PM मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दी ईद की मुबारकवाद!
Eid Mubarak!
Greetings on Eid al-Adha. May this day inspire us to create a just, harmonious and inclusive society. May the spirit of brotherhood and compassion be furthered.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
Eid Mubarak!
Greetings on Eid al-Adha. May this day inspire us to create a just, harmonious and inclusive society. May the spirit of brotherhood and compassion be furthered.
लोगों ने प्रशासन के दिशानिर्देश पर घर में पढ़ी ईद-उल-अजहा की नमाज, सादगी से मनाई ईद, देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रदेश सरकारों ने लोगों से सामूहिक रूप से नमाज पढने पर लगाये थे प्रतिबन्ध, सरकार ने लोगों से घर पर नमाज पढने की अपील की थी, धर्मगुरुओं ने भी लोगों से प्रशासन प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की थी!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने 27 जुलाई के संबोधन में लोगों से सादगी से त्योहार मनाने की अपील की थी इमरान ने कहा की बड़ी संख्या में इकठ्ठा होने से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले! पाकिस्तान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ ने दिशानिर्देश जारी कर ईद की नमाज़ पढ़ते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी हिदायतें दी है!
बांग्लादेश में भी सरकार ने लोगों से ईदगाह के बजाय नज़दीकी मस्जिदों में ही नमाज़ पढ़ने की अपील की है. बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री ख़ालिद महमूद चौधरी ने 24 जुलाई को लोगों से ईद के दौरान अपनी ज़िंदगी ख़तरे में ना डालने का आग्रह किया, कहा अपने घर में रहकर सादगी से मनाएं ईद!
भारत में भी कई राज्यों में सरकारों ने घर पर ही ईद की नमाज़ पढ़ने की अपील की है, देश में कई धर्मगुरुओं ने भी सरकारी नियमों का पालन करने की अपील की है!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.