Breaking News

दोस्ती के साथ रोमांस का तड़का लगाती, विद्युत् जामवाल की नई फिल्म यारा - पढ़ें फ़िल्म का रिव्यु।

Yara - Read movie review.

दोस्ती के साथ रोमांस का तड़का लगाती, विद्युत् जामवाल की नई फिल्म यारा - पढ़ें फ़िल्म का रिव्यु।

बॉलीवुड की फिल्में काफी समय से पर्दे से दूर है, अब इन फिल्मों को ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है । बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत् जामवाल की फ़िल्म यारा (YAARA) को गुरुवार को रिलीज किया गया। फ़िल्म रिलीज से पहले ही पर्दे पर छा गयी है। फ़िल्म में विद्युत् जामवाल की सहयोगी महिला कलाकार के रूप में श्रुति हसन ने काम किया। दोनों की जोड़ी को फैन के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। फ़िल्म यारा में विद्युत् जामवाल और श्रुति हसन के अलावा अमित साध व विजय शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फ़िल्म चार दोस्तो की कहानी पर आधारित है। फिल्म में आज और 90 के दशक दोनों समय की मित्रता को बयां करती है ।फ़िल्म में श्रुति हसन दोस्ती में रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी। इस फ़िल्म में विद्युत् जामवाल एक्शन से परे कुछ रूमानी अन्दाज में नजर आएंगे । 
     

बॉलीवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया गैंगस्टर ड्रामा के निर्देशन को पेश करने में जबरदस्त हैं। फिल्म एक खास कहानी को पेश कर रहे हैं। वह इस फिल्म में भी दिखाई दिया है। फिल्म की कहानी को वैसे तो भारत-नेपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित बताया गया है। वहीं इस फिल्म को देखते हुए आपको कमाल की सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी। इस बात को जान कर हैरानी होगी कि फ़िल्म का कोई भी सीन बॉर्डर पर सूट नही किया गया है, जैसा कि फ़िल्म को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नही लगता । 

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.