कन्नौज में पत्नी और सास को मार, खुद से पहुंचा कोतवाली।
कन्नौज में पत्नी और सास को मार, खुद से पहुंचा कोतवाली।
कन्नौज डबल मर्डर केस - कन्नौज शहर के हौदापुरवा मोहल्ले में एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास को हासिये से मार कर छत से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद वह खुद ही कोतवाली पहुच गया। और कहा मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने अपनी पत्नी व सास को मार दिया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने अपनी टीम के साथ स्थानीय लोगों व आरोपी के भाइयों से पूछताछ की। आरोपी मुरारी निजी कार चालक है। वह अपनी सास की दबंगई से परेशान रहता था। वह मकान में तीसरी मंजिल पर रहता था। उसके दो भाई और हैं। जो अन्य मंजिलों में रहते है। मुरारी की भाभी ने बताया कि 2014 में उसकी शादी सविता से हुई थी। सविता आये दिन शिवराज अपने मायके चली जाती थी। पति और पत्नी में रोज ही विवाद होते रहते थे। कल रात 2 बजे झगड़े की आवाज सुनाई दी। जिसके कुछ समय बाद मुरारी ने पत्नी और अपनी सास कलावती (50) को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। भाभी ने बताया कि हत्या करने के बाद मुरारी खुद ही कोतवाली पहुंच गया।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.