भारतीय स्टेट बैंक ने हो रहे फ्रॉड को लेकर ग्राहकों को किया सतर्क, जानिए अपने बैंक खाते को जालसाजों से बचने के टिप्स !
भारतीय स्टेट बैंक ने हो रहे फ्रॉड को लेकर ग्राहकों को किया सतर्क, जानिए कैसे आप अपने बैंक खाते को कर सकते हैं सुरक्षित !
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने उपभोक्ता को हो रहे साइबर क्राइम को लेकर किया सतर्क, बैंक ने ग्राहकों को जालसाजों से बचने के दिए है टिप्स !
आइये जाने है ग्राहकों को बैंक खाते से सम्बंधित क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए -
- जालसाज व्यक्ति कोविड-19 से संबन्धित विभिन्न संस्थाओं / संगठनों यथा गवर्नमेंट एजेंसीज, धार्मिक ट्रस्ट, फ़ाउंडेशन आदि की नकल कर सकते हैं । ये जालसाज लोग अपने आप को गवर्नमेंट रेवेन्यू औथोरिटीज के अधिकारी / प्रतिनिधि या हेल्थ केयर वर्कर या हेल्थ केयर ग्रुप/ संस्था के प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तुत करते हुए इस प्रकार सन्देश भेज सकते हैं जैसे कि ये किसी सरकारी, हेल्थ केयर या अन्य किसी कानून सम्मत संस्था से आया हुआ प्रतीत हो जिसमें आपसे किसी प्रकार के दान / चेरिटी या कोविड-19 के नाम पर रिलीफ़ / केयर फ़ंड या फ़ाउंडेशन में भुगतान प्राप्त करने की अपेक्षा / पेशकश की गयी हो।
- एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त अनजान एटेचमेंट को डाउनलोड न करें / अनजान लिंक क्लिक न करें, इनके द्वारा आपकी पर्सनल या वित्तीय / फ़ाइनेंसियल सूचना चुराई जा सकती है । और तो और इनके द्वारा आपके मोबाइल, लैपटाप/ डेस्कटॉप के ऊपर कंट्रोल / नियंत्रण भी प्राप्त किया जा सकता है।
- अपने खाते से संबन्धित किसी भी तरह की जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें, विशेषकर किसी अनजान व्यक्ति के साथ ।
- अपना पिन और पासवर्ड गुप्त रखें। समय-समय पर बैंक से संबंधित पासवर्ड बदलें।
- फोन, ईमेल, एसएमएस या किसी भी लिंक पर अपने खाते का विवरण / आईएनबी क्रेडेंशियल अर्थात आपके खाते की इन्टरनेट संबंधी जानकारी / एटीएम कार्ड विवरण आदि किसी को न दें।
- हमारा बैंक या हमारा कोई भी प्रतिनिधि ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या वन टाइम एसएमएस (उच्च सुरक्षा) पासवर्ड प्राप्त करने के लिए कभी भी ईमेल / एसएमएस या कॉल नहीं करता है।
- कृपया हमेशा ध्यान रखें कि शाखा संपर्क विवरण प्राप्त करने के लिए गुगल सर्च इंजन पर उपलब्ध संपर्क नंबर और विवरण पर भरोसा न करें। इस उद्देश्य के लिए केवल हमारी अधिकृत एसबीआई वेबसाइट का उपयोग करें।
- आप इस तरह के धाखाधड़ी पूर्ण प्रस्तावों / घटनाओं का विवरण तुरंत स्थानीय पुलिस अधिकारियों अथवा नजदीकी एसबीआई शाखा को भी सूचित कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.