Breaking News

US का आदेश, 72 घंटे में ह्यूस्टन वाणिज्य दूतावास बंद करे चीन, मचा हड़कंप, चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी।

US order, China to shut down Houston Consulate in 72 hours

US का आदेश, 72 घंटे में ह्यूस्टन वाणिज्य दूतावास बंद करे चीन, मचा हड़कंप, चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी।

वाशिंगटन - अमेरिका (US) और चीन (China) के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ट्रंप (Donald Trump) सरकार ने एक कड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को चीन को अपने ह्यूस्‍टन स्थित महावाणिज्‍य दूतावास (Houston Consulate) को 72 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश दे दिया है. अमेरिका के इस आदेश के बाद से ही दूतावास के अंदर से धुंआ उठता नज़र आ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि चीनी कर्मचारी गोपनीय दस्तावेजों को जला रहे हैं. उधर, अमेर‍िका के इस कदम के बाद चीन भी भड़क गया है और उसने भी आवश्‍यक जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।

गोपनीय फाइलें जला रहे हैं अधिकारी।

इतने कम समय में महावाणिज्‍य दूतावास को खाली करने के आदेश से चीन के विदेश मंत्रालय में हड़कंप मच गया है. अमेरिका के आदेश के बाद चीनी दूतावास के अंदर अफरातफरी का माहौल देखा गया। यही नहीं चीनी कर्मी बड़ी संख्‍या में गोपनीय दस्‍तावेजों को जलाते देखे गए हैं. कर्मचारियों के दस्तावेज जलाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

उधर चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम की कड़ी निंदा की है और कहा कि अमेरिका ने इस गलत आदेश को वापस नहीं लिया तो वह 'एक न्‍यायोचित और आवश्‍यक जवाबी कार्रवाई' करेगा. बता दें कि आग को देखकर ह्यूस्‍टन के फायर डिपार्टमेंट की गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गईं लेकिन वे दूतावास के अंदर नहीं गई हैं. अमेरिका के इस कदम से अब चीन के साथ उसके संबंधों के और ज्‍यादा तनावपूर्ण होने की आशंका बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.