Breaking News

LAC पर अभी भी तैनात हैं PLA के 40 हजार सैनिक, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन !

40 thousand PLA soldiers are still stationed at LAC, China is not getting back from its antics

LAC पर अभी भी तैनात हैं PLA के 40 हजार सैनिक, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन !

भारत और चीन (India-China) के बीच LAC पर लगातार तनाव बना हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चीन ने अभी भी ईस्टर्न लद्दाख के गहराई वाले एरिया में 40,000 पीएलए सैनिकों की तैनाती जारी रखी है !

14 जुलाई को भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की चौथी बातचीत में अगले फेज को शुरू करने पर सहमति बनी थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक चीन की सेना पहले फेज के बाद एक कदम भी पीछे नहीं हटी है !

कोर कमांडर स्तर की मीटिंग के बाद भी चीनी सैनिक उन जगहों से जरा भी पीछे नहीं गए हैं जहां से उनके पीछे जाने की बात हुई थी. इनमें पैंगोंग लेक, हॉट स्प्रिंग इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है !

गतिरोध खत्म करने के लिए पहले फेज के डिसइंगेजमेंट में गलवान एरिया में पीपी-14 और पीपी-15 में भी पूरा डिसइंगेजमेंट हो गया था. दोनों देशों के सैनिकर करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पीछे हुए !

वहां पर बफर जोन बना दिया ताकि दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने ना रहें. हालांकि हॉट स्प्रिंग एरिया में डिसइंगेजमेंट पूरा नहीं हो पाया और यहां पर चीनी सैनिक तय बातचीत के हिसाब से पीछे नहीं गए. ऐसी स्थिति में भारतीय सेना लंबी तैयारी कर रही है और पूरी तरह से मुस्तैद है !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.