Breaking News

भारत ने किया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवास्त्र’ का सफल परीक्षण, दुश्मन के टैंक्स को पलक झपकते ही तबाह करने की है ताकत !

India successfully test-fires anti-tank guided missile 'Dhruvastra'

भारत ने किया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवास्त्र’ का सफल परीक्षण, दुश्मन के टैंक्स को पलक झपकते ही तबाह करने की है ताकत !

ध्रुवास्त्र मिसाइल (Dhruvastra Anti Tank Guided missile) की मारक क्षमता 4 से 7 किलोमीटर के बीच है. इसे DRDO ने विकसित किया है. पहले इस मिसाइल का नाम 'नाग' था जिसे बाद में बदलकर ध्रुवास्त्र कर दिया गया ।

चीन से तनातनी के बीच पीएम मोदी का पूरा जोर आत्मनिर्भर भारत पर है. मेक इन इंडिया के तहत देश की सैन्य ताकत को और मज़बूत करने का काम भी तेजी से चल रहा है.अब मेक इन इंडिया के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. भारत ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवास्त्र’ का सफल परीक्षण किया. ये डाइरेक्ट और टॉप मोड दोनों में किया गया है।

मिसाइल की ताकत दुश्मन के कान खड़े कर सकती है. ओडिशा के बालासोर से 15-16 जुलाई के बीच इसका परीक्षण किया गया. इसे जल्द ही सेना को सौंपा जाएगा।

पलक-झपकते ही तबाह कर सकती है दुश्मन के ठिकाने।

इस मिसाइल को हेलीकॉप्टर ध्रुव पर तैनात किया जाएगा. मिसाइल की ताकत इतनी है कि ये पलक झपकते ही दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने का माद्दा रखती है।

मिसाइल की मारक क्षमता 4 से 7 किलोमीटर के बीच है. इसे DRDO ने विकसित किया है. पहले इस मिसाइल का नाम ‘नाग’ था, जिसे बाद में बदलकर ध्रुवास्त्र कर दिया गया . हाल ही में DRDO ने चीन से तनातनी के बीच लद्दाख के ऊंचे इलाकों के लिए स्वदेशी विकसित ड्रोन भी उपलब्ध कराया है।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.