हिन्दुस्तान में राफेल का गृह प्रवेश आज, एयरफोर्स चीफ आरके भदौरिया रिसीव करेंगे राफेल विमान !
![]() |
राफेल विमान |
हिन्दुस्तान में राफेल का गृह प्रवेश आज, एयरफोर्स चीफ आरके भदौरिया रिसीव करेंगे राफेल विमान !
नई दिल्ली - आज हिन्दुस्तान में होगा राफेल विमानों का गृह प्रवेश, 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय कर अंबाला एयरबेस पहुचेंगे 5 राफेल विमान, दोपहर 2 बजे क है राफेल के अंबाला एयरबेस पहुचने का संभावित समय, भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट ला रहे है राफेल, एयरफोर्स चीफ आरके भदौरिया अंबाला एयरबेस पर 5 राफेल विमानों को करेंगे रिसीव, पायलट से भी करेंगे बात, स्टेशन के आस पास धारा 144 लागू की गई, एयरस्टेशन के आसपास फोटोग्राफी और विडियोग्राफी करने पर लगाई पाबंदी !
Haryana: The first batch of five Rafale aircraft (file pic) would be arriving in Ambala today to join the India Air Force (IAF) fleet.
— ANI (@ANI) July 29, 2020
India Meteorological Department has predicted, "generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers" for Ambala today. pic.twitter.com/kftSodPoi2
बतादें कि दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल भारत आने वाला है, 27 जुलाई को फ्रांस के एयरबेस से राफेल विमान भारत के लिए उड़ें थे, अबू धाबी के पास अल ढफरा एयरबेस में एक दिन का स्टॉप था, जिस दौर तकनिकी जांच भी की गयी। 7364
किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 राफेल विमान आज अंबाला एयरबेस
पहुंचेंगे और सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद
राफेल उड़ाकर भारत ला रहे हैं।
Haryana: First batch of five Rafale aircraft will arrive in Ambala today to join the India Air Force (IAF) fleet. Visuals from Ambala city.
— ANI (@ANI) July 29, 2020
Sec 144 CrPC imposed in 4 villages closer to Ambala airbase. Gathering of people on roofs & photography during landing strictly prohibited. pic.twitter.com/llbDp6ZC4G
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.