Breaking News

हिन्दुस्तान में राफेल का गृह प्रवेश आज, एयरफोर्स चीफ आरके भदौरिया रिसीव करेंगे राफेल विमान !

Rafale's home entry in India today, Air Force Chief RK Bhadoria will receive Rafale aircraft
राफेल विमान


हिन्दुस्तान में राफेल का गृह प्रवेश आज, एयरफोर्स चीफ आरके भदौरिया रिसीव करेंगे राफेल विमान !


नई दिल्ली - आज हिन्दुस्तान में होगा राफेल विमानों का गृह प्रवेश, 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय कर अंबाला एयरबेस पहुचेंगे 5 राफेल विमान, दोपहर 2 बजे क है राफेल के अंबाला एयरबेस पहुचने का संभावित समय, भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट ला रहे है राफेल, एयरफोर्स चीफ आरके भदौरिया अंबाला एयरबेस पर 5 राफेल विमानों को करेंगे रिसीव, पायलट से भी करेंगे बात, स्टेशन के आस पास धारा 144 लागू की गई, एयरस्टेशन के आसपास फोटोग्राफी और विडियोग्राफी करने पर लगाई पाबंदी !

बतादें कि दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल भारत आने वाला है, 27 जुलाई को फ्रांस के एयरबेस से राफेल विमान भारत के लिए उड़ें थे, अबू धाबी के पास अल ढफरा एयरबेस में एक दिन का स्टॉप था, जिस दौर तकनिकी जांच भी की गयी। 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 राफेल विमान आज अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे और सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद राफेल उड़ाकर भारत ला रहे हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.